shishu-mandir

विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल:: 61 बाहरी मजदूरों को लगवाई गई कोविड वैक्सीन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


 

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 09 सितंबर 2021-  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश  व  जनपद न्यायाधीश  के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि शंकर मिश्रा  द्वारा वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चलाया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan

 इस क्रम में  पीएलवी  विनीता आर्या, नीमा बिनवाल द्वारा नेपाल  मूल के 61 मजदूरों ,जो वर्तमान में अल्मोड़ा में विभिन्न स्थानों( धारानौला, खत्याडी,पांडेखोला ) में निवास कर रहे हैं को वैक्सीनेशन सेंटर राजकीय संग्रहालय ले जाकर उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया एवं वैक्सीनेशन कराने में पूर्ण सहयोग एवं सहायता की गई और उन्हें वैक्सीन लगवाई गयी तथा दिव्यांग नंदन सिंह पुत्र  पूरन सिंह ग्राम- बल्टा जो बोल नही पाते, हाथ पावं भी काम नहीं करते हैं, को भी वैक्सीन लगाने में सहायता प्रदान की गई और वैक्सीन लगवाई गयी।