shishu-mandir

विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर अल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


 

new-modern
gyan-vigyan

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। कोविड—19 प्रोटॉकाल को देखते हुए सीमित संख्या में पूरे हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किये गय। वही ऑनलाइन माध्यम से सैकड़ो छात्राएं कार्यक्रम से जुड़ी रही।  

saraswati-bal-vidya-niketan

विद्यालय की प्रधानाचार्यागोदावरी चतुर्वेदी ने झंडारोहण करने के साथ ही महान स्वतन्त्रता सेनानियों को पुष्प अर्पित किए। उन्होंने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी ने सभी देशवासियों से राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता को बनाये रखने की अपील की।

 विद्यालय की छात्राएं भारत माता ,स्वामी विवेकानंद, अहिल्याबाई,जवाहरलाल नेहरू,रानी लक्ष्मीबाई, जीजाबाई,सुभाष चंद्र बोस के आकर्षक वेश में स्कूल में पहुंची और ​विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 

Independence Day at Vivekananda Balika vidya mandir almora

समारोह में प्रबंध समिति सदस्य  रमा जोशी,हेमा पांडेय,सुमन गडकोटी, चंपा पांडेय,शिक्षक दीप चंद्र काण्डपाल,मुकेश सिंह बनकोटी,गिरीश पंत,यशपाल भट्ट,विनीता जड़ौत ,कुसुम पांडे,लता तिवारी,भावना खोलिया,चंपा रावल,प्रेमा बिष्ट,दीप्ति रावत,भावना रावत,आँचल ढौंडियाल,हिमानी पांडे,इंदु बिनवाल,सोनू जोशी व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।