shishu-mandir

ICMR ने दी टेस्टिंग किट Coviself को मंजूरी, अब घर में ही करें Corona टेस्ट

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

20 मई 2021
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच एक अहम खबर आई है। देश में कोविड-19 की जांच के लिये इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने होम टेस्टिंग किट coviself
को मंजूरी दे दी। बीते दिन बुधवार को यह मंजूरी दी गई।

new-modern
gyan-vigyan

होम टेस्टिंग किट को मंजूरी मिलने के बाद अब आप अपने घर पर ही है खुद कोविड-19 संक्रमण का पता लगा सकेंगे। coviself किट एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट है। इस टेस्ट किट का नाम ‘कोविसेल्फ’ है।

saraswati-bal-vidya-niketan

महाराष्ट्र के पुणे स्थित मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा बनाई गई इस होम टेस्ट किट coviself के ​जरियें खुद की कोरोना जांच के लिए मायलैब कोविसेल्फ ऐप को डाउनलोड करना होगा और इसके बाद अपनी जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी।

कैसे करें होम टेस्ट किट से जांच

कोरोना की घर पर जांच के लिये बनाई गई होम टेस्ट किट ‘कोविसेल्फ’ (coviself) का इस्तेमाल नाक से स्वाब (nasal swab) के सैंपल के लिए किया जा सकता है। टेस्ट किट ‘कोविसेल्फ’ का इस्तेमाल ऐप या इसके पैकेट पर दी गई जानकारी के हिसाब से ही करना चाहिये। इसके बारे में ICMR ने गाइडलाइंस जारी कर दी है।

Ramnagar- मंत्री द्वारा अपराधी बताने पर भड़के डॉक्टर , काले फीतों के साथ किया प्रदर्शन

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos