shishu-mandir

IAF Recruitment 2022 : भारतीय वायुसेना में निकली भर्तियां, इन पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

IAF Recruitment 2022 : भारतीय वायु सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हम सभी जानते हैं कि देश भर में युवा लंबे समय से Indian Air Force jobs का इंतजार कर रहे थे और अब इंडियन एयर फोर्स के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां कराने के लिए job notification जारी कर दिया गया है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

Job notification के अनुसार Indian Air Force common admission test AFCAT के तहत flying staff और ground duty (technical and non technical) में भर्तियां कराने जा रही है। इसके साथ-साथ मेट्रोलॉजी ब्रांच और मेट्रोलॉजी इंट्री तथा फ्लाइंग ब्रांच में NCC special entry के लिए भी भर्तियां निकाली गई है।

आपको बता दें कि इन Indian Air Force jobs के लिए आवेदन 1 जून 2022 से शुरू हो जाएंगे और इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप Indian Air Force की Official website careerindianairforce.cdac.in या फिर afcat.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आप सभी से निवेदन है की एक बार इन websites पर जाकर notification जरूर पढ़ लें।