shishu-mandir

अल्मोड़ा में एसएसजे के छात्रों ने शुरू किया आमरण अनशन(Hunger Strike)

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Students started Hunger Strike in Almora on demands

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा:09जून2020— अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर में छात्र नेताओं ने आमरण अनशन(Hunger Strike) शुरू ​कर दिया है। छात्र नेता इस बार सेमेस्टर परीक्षाओं के बजाय छात्रों को प्रोन्नत किए जाने की मांग कर रहे हैं.

एक हफ्ते तक धरना देने के बाद एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्रों ने मंगलवार से आमरण अनशन(Hunger Strike) शुरू कर दिया है. पहले दिन एनएसयूआई के जिला सचिव विपुल कार्की और छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी आमरण अनशन पर बैठे और अन्य ने उनके समर्थन में धरना दिया.

इस मौके पर अनशन पर बैठे छात्रों विपुल कार्की और दीपक तिवारी ने आरोप लगाया कि उनकी जायज मांग की ओर विश्वविद्यालय ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि लॉक डाउन के दौरान कॉलेज बंद रहने और संक्रमण के इस असुरक्षित माहौल में परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाना औचित्यहीन है और खतरे से खाली नहीं है.

अनशनकारियों ने बताया कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए छात्र हित संघर्ष समिति सोबन सिंह जीना परिसर का गठन किया गया है.आंदोलन को समर्थन देने युकां अध्यक्ष निर्मल रावत सहित अन्य छात्रछात्राएं भी शामिल हुए.