shishu-mandir

Pithoragarh- हिमनगरी मुनस्यारी सहित ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पिथौरागढ़। मौसम के बदले तेवरों के बीच बीते मंगलवार देर शाम से जिले भर में शुरू हुई रिमझिम बारिश सोमवार तड़के तक जारी रही। इस दौरान मध्यरात्रि से हिमनगरी मुनस्यारी और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। इधर जिला मुख्यालय के आसपास थलकेदार, सौड़लेख, ह्यूंपानी और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्का हिमपात हुआ। बारिश और बर्फबारी के चलते जिले भर में तापमान काफी लुढ़क गया।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

मंगलवार दिनभर कड़ाके की ठंड और शीतलहर लोग परेशान रहे। अधिकांश समय बादलों से ढके रहे आसमान से बीच-बीच में सूर्यदेव झांकते रहे, जिससे कुछ राहत मिली, लेकिन भरपूर धूप के लिए लोग तरसते रहे।


उधर हिमनगरी मुनस्यारी बर्फ से लकदक हो गई है। मुनस्यारी सहित आसपास का पूरा इलाका सफेद चादर में लिपट गया है, जबकि खलिया टाप, कालामुनि छिपला केदार सहित पंचाचूली, हंसलिंग, राजरंभा जैसे उच्च हिमालयी इलाके बर्फ से पट गये हैं।