खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
हल्द्वानी छात्र संघ चुनाव में पांचवे राउंड की मतगणना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया 376 वोट से आगे चल रही है। रश्मि को पांचवे चरण की मतगणना में 121,एबीवीपी के कौशल को 47 और एनएसयूआई के सूरज को 14 वोट मिले। अभी तक की मतगणना के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बागी उम्मीदवार रश्मि लमगड़िया को 840 वोट प्राप्त हुए है जबकि एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 464 और एनएसयूआई के सूरज को 131 वोट मिले है।