खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार पर अनुभवहीन, अपरिपक्व और अनिर्णय की स्थिति में रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा पिछले कुछ महीनों में पेपर लीक सहित जिस तरह के मामले सामने आए हैं उससे सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा राज्य में नकल सहित अन्य माफिया के मन से कानून का भय समाप्त हो गया है। पिछली बार नकल में पकड़े गए आरोपियों में से अधिकतर जमानत पर बाहर हैं। इन नकल माफिया पर गैंगस्टर जैसी कठोर धाराएं भी देर में लगाई गई।
कहा कि लचर पैरवी के कारण ब्लूटूथ से नकल कर रहे अभियुक्त न्यायालय से अपनी बहाली का निर्णय लेने में सफल रहे। सरकार ने हाल का विधानसभा सत्र दो दिन में यह कहते हुए स्थगित कर दिया उसके पास विधायी कार्य नही हैं, दूसरी ओर नकल विरोधी कानून जैसे दर्जनों अहम कानून बनकर पास होने की बाट जोह रहे हैं।