shishu-mandir

Uttarakhand- एक और घोषणा, अब चिड़ियाघर में होगी बच्चों की मुफ्त एंट्री

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

देहरादून। लगातार नई-नई घोषणाओं के क्रम में अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने एक और नई घोषणा की है। इसके तहत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को राज्य के सभी चिड़ियाघरों, टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क, कंजर्वेशन रिजर्व और नेचर पार्कों में मुफ्त प्रवेश की अनुमति होगी।

new-modern
gyan-vigyan

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को देहरादून के चिड़ियाघर में वन्यजीव सप्ताह के उद्घाटन पर यह घोषणाएं की। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में सीएम यंग इको प्रेन्योर स्कीम भी लांच करने की घोषणा भी की। इसके तहत एक लाख युवाओं को वनों से जोड़कर स्वरोजगार दिया जाएगा। कहा कि युवाओं को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, ट्रेकिंग, नेचर गाइड आदि की ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस दौरान वन मंत्री डा. हरक सिंह, उद्योग मंत्री गणेश के साथ मुख्यमंत्री ने बांज वन पोस्टर, बर्ड्स आफ इंडिया काफी टेबल बुक, ई बुक, कामन बटरफ्लाई आफ उत्तराखंड और राज्य के जहरीले सांप बुक का भी विमोचन किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारी आदि ने एकजुट होकर वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही।