बेतालघाट (Bethalghat) के लिए 8 करोड़ की योजनाओं का हुआ लोकार्पण, शिलान्यास

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

8 crore schemes inaugurated, foundation stone for Bethalghat

Bethalghat

बेतालघाट/भीमताल/नैनीताल- 21 नवम्बर 2020- विकासखंड बेतालघाट (Bethalghat) के ग्राम हल्दयानी व च्यूनी मे आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य व विधायक संजीव आर्य ने लगभग 8 करोड योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया।

new-modern

इसमें हल्द्वानी में नाबार्ड आईआईएफडी योजना मे 105 लाख की लागत से निर्मित जतना लिंक सिचाई नहर, पटोडी-जोशीखोला –हल्द्वानी-बेतालघाट (Bethalghat) सडक मे किमी 7 में 52.29 लाख से डामरीकरण कार्य, अनुसूचित जाति उप योजना मे 13 लाख से निर्मित साामुदायिक भवन व 3.66 लाख से निर्मित आंगनबाडी भवन का लोकार्पण किया।

आर्य ने ग्राम च्यूनी मे आयोजित कार्यक्रम मे राज्य सेक्टर ग्रामीण (नाबार्ड) के अन्तर्गत 286.11 लाख की लागत से स्वीकृत रीचि-थापल पुर्नगठन वितरण प्रणाली पेयजल योजना व जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 334.03 लाख की लागत से भतरौज रीचि-थापल पम्पिंग पेयजल योजना जिसमें 16 राजस्व ग्रामों मे क्रियाशील गृह जल संयोजन होंगे का भी शिलान्यास किया।

इस मौके पर श्री आर्य ने जनसमस्याये सुनी तथा उनका निदान मौके पर ही किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री यशपाल आर्य ने कहा वह बेतालघाट (Bethalghat)
की प्रत्येक समस्या से भिज्ञ हैं और सरकार ईमानदारी व निष्ठा से विकास कार्य कर रही है| क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा |

उन्होने कहा कोरोना से विकास कार्य बाधित हुआ है अब कार्यो मे गति लाई जा रही हैै। उन्होने जनता से कोरोना संक्रमण बचाव हेतु सावधानियां बरतने को कहा। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय जनता की मांग पर क्षेत्र हेतु केएमओयू की बस लगाई जायेगी।

अपने सम्बोधन में विधायक संजीव आर्य ने कहा कि मंत्री आर्य ने पैदल चलकर प्रत्येक गांव व तोकों का भ्रमण कर विकास कार्य किये है। उन्होने कहा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्व है तथा प्राथमिकता से विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होने कहा सरकार निष्ठा व ईमानदारी से कार्य कर रही है।

उन्होने बताया कि बेतालघाट (Bethalghat) क्षेत्र में 36 करोड के 5 पुल स्वीकृत कराये हैं तथा बिनकोट-चन्द्रकोट सडक का डामरीकरण का कार्य की स्वीकृति हो गई है। उन्होने कहा जैना-चन्द्रकोट-धेना मोटरमार्ग की शीघ्र स्वीकृति करायी जायेगी। उन्होने हल्दयानी से लेदरा तोक तक जनता की मांग पर सडक बनाने की घोषणा भी की।


जितना सिचाई योजना का विस्तारीकरण कराने हेतु सिचाई विभाग के अभियंता से सर्वे कर आंगणन बनाने के निर्देश दिये तथा जीआईसी जीतवा पीपल व जीआईसी बेतालघाट मे अटल आदर्श विद्यालय अंग्रेजी मीडियम स्वीकृति पर क्षेत्रवासियोें को बधाई दी तथा मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री किसान योजना (Pradhan Mantri Kisan Yojana)की धनराशि इस दिन आएगी खाते में


सम्बोधित करते हुये दर्जा मंत्री पीसी गोरखा ने सभी का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया और सरकार द्वारा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो की सराहना की और कार्यो की विस्तार से जानकारियां दी।


क्षेत्रवासियों ने जतना-कोसी पम्पिंग योजना का विस्तार कराने की मांग रखी तथा रामनगर-हरणा-बेतालघाट (Bethalghat) हेतु केमू बस को 11 बजे से चलाने की मांग तथा हल्दयानी से लेदरा तोक तक लिंक सडक मार्ग बनाने की मांग रखी।


कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मंजू शर्मा, आशादेवी, अंकित साह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू तिवारी, सुरेश चन्द्र जोशी, प्रधान रितु तिवारी, कुन्दन सिह, मण्डल अध्यक्ष प्रताप बोरा, शंकर जोशी, नन्द किशोर, नन्दन सिह रावत, आनन्द सिह बोरा, सुरेन्द सिह, दीप जोशी, दिनेश जोशी, नन्दू भाई, दया किशन आर्य, प्रकाश चन्द्र, जीवन सिह मेहरा, खुशाल सिह के अलावा उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, एआरटीओ विमल पाण्डे, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके उपाध्याय के अलावा बडी संख्या मे क्षेत्रवासी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/