…तो अल्मोड़ा में 2022 से शुरू होगा फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट!

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा, 13 अगस्त 2021
अपर निदेशक पर्यटन उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, पूनम चंद ने बताया कि अल्मोड़ा में फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट 2022 से कार्य करना शुरू कर देगा। उन्होने आज स्थलीय निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था से अवशेष कार्य पूरा कर मार्च 2022 तक भवन को हस्तांतरित करने के निर्देश देते हुए कहा कि मार्च 2022 से संस्थान कार्य करना शुरू कर देगा।  

निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक पर्यटन उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, देहरादून पूनम चंद और पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नामित सदस्य सतवीर सिंह ने संबंधित अभियंता, ठेकेदार को  गुणवत्तापूर्वक अधूरे कार्याे को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देशों के साथ मार्च 2022 तक भवन विभाग को हस्तानांतरण करने के निर्देश दिये। कहा कि आगामी मार्च 2022 से सुचारू रुप से संस्थान का संचालन किया जाना प्रस्तावित है।

उनके साथ स्थलीय निरीक्षण में बिडिग कमेटी के सदस्य सतवीर सिंह डायरेक्टर एनसीएचएमसीटी,  जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग पी.सी. पंत, आवासीय अभियंता रविन्द्र सिंह, मोहमद आसिम, सहायक अभियंता ब्रीडकुल परियोजना इकाई हल्द्वानी दिनेश डिमरी एव प्रधानाचार्य राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान, अल्मोड़ा के प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह मेहरा मौजदू थे।