shishu-mandir

Uttarakhand Breaking:: महिला अधिवक्ता ने लगाया मानसिक व शारीरिक शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

हरिद्वार। हरिद्वार में एक महिला अधिवक्ता ने वरिष्ठ अधिवक्ता पर मानसिक व शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इससे आहत होकर आत्महत्या की चेतावनी भी दी है। पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपित अधिवक्ता समेत 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

saraswati-bal-vidya-niketan

रोशनाबाद जिला न्यायालय की एक महिला अधिवक्ता का आरोप है एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने उसका 5 साल तक मानसिक और शारीरिक शोषण किया। पीड़िता का अरोप है कि अलग चेंबर लेने के बाद से आरोपित अधिवक्ता उसे परेशान कर रहा है। वह उसका पीछा भी करता है। 

महिला अधिवक्ता ने ये भी आरोप लगाया है कि अधिवक्ता और उनकी जूनियर ने उसके बारे में अधिवक्ताओं के व्हाट्सएप ग्रुप में अपशब्द लिखे। इससे आहत होकर पीड़िता ने आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी है। 

सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि इस मामले में आरोपित अधिवक्ता  और उनकी जूनियर महिला अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।