खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
हरिद्वार। हरिद्वार में एक महिला अधिवक्ता ने वरिष्ठ अधिवक्ता पर मानसिक व शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इससे आहत होकर आत्महत्या की चेतावनी भी दी है। पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपित अधिवक्ता समेत 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रोशनाबाद जिला न्यायालय की एक महिला अधिवक्ता का आरोप है एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने उसका 5 साल तक मानसिक और शारीरिक शोषण किया। पीड़िता का अरोप है कि अलग चेंबर लेने के बाद से आरोपित अधिवक्ता उसे परेशान कर रहा है। वह उसका पीछा भी करता है।
महिला अधिवक्ता ने ये भी आरोप लगाया है कि अधिवक्ता और उनकी जूनियर ने उसके बारे में अधिवक्ताओं के व्हाट्सएप ग्रुप में अपशब्द लिखे। इससे आहत होकर पीड़िता ने आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी है।
सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि इस मामले में आरोपित अधिवक्ता और उनकी जूनियर महिला अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।