हल्द्वानी में ED का छापा, अमेरिका में सजायाफ्ता ड्रग तस्कर बनमीत नरूला के घर छानबीन

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह हल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेरिका में प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सजा काट रहे बनमीत नरूला के घर पर छापा मारा। ईडी की 12 गाड़ियों का काफिला देहरादून पुलिस के साथ सुबह-सुबह नरूला के तिकोनिया स्थित आवास पर पहुंचा।

new-modern

बता दें, छापेमारी के दौरान बनमीत नरूला के पिता सुरजीत नरूला और परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद थे। ईडी अधिकारियों ने घर की अलमारियों, तिजोरियों और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम मामले से जुड़े अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है।

बनमीत नरूला को अप्रैल 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था और 2023 में अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। उसे कोलंबस की एक अदालत ने नियंत्रित पदार्थों को वितरित करने के इरादे से रखने और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रचने का दोषी ठहराया था और सात साल की सजा सुनाई थी।

यह कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल जिले में ईडी की पहली बड़ी कार्रवाई है। इस छापेमारी से हल्द्वानी में हड़कंप मच गया है और लोगों में उत्सुकता है कि ईडी की जांच में क्या निकल कर आता है।