उत्तराखंडअभी अभीनैनीताल

नशे में धुत होटल गाइड ने दो वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

IMG 20231014 WA0135

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

नैनीताल में एक शराबी होटल गाइड ने पर्यटक की गाड़ी को सड़क किनारे पार्क करने के नाम पर दूसरी खड़ी एस.यू.वी.500 गाड़ी से टकरा दिया। इस टक्कर से दोनों गाड़ियों के साथ दूकान का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। अब तीनों लोग होटल गाइड से नुकसान की भरपाई करने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि नैनीताल की मॉल रोड में दिल्ली का एक पर्यटक देर रात पहुंचा और एक होटल गाइड के कहने पर उसने लाइब्रेरी के समीप मल्लीताल में एक कमरा किराए पर ले लिया। पर्यटक की गाड़ी रात में सार्वजनिक फ्लैट्स पार्किंग की जगह मॉल रोड में ही किनारे पार्क करने के नाम पर शराबी गाइड ने कार की चाबी ले ली और उसे सेंट्रल होटल के नीचे खड़ा करने लगा। तभी नशे में गाइड ने सफेद हुंडई ग्रैंड आई10 संख्या डी.एल.5 सी.यू.6311 को जैसे ही आगे बढ़ाया वो सीधे जाकर एक अन्य काली एस.यू.वी.500 से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एस.यू.वी.500 दोनों के फोर्स से दुकान के शटर में जा टकराई, जिससे शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। अब दुकानदार और दोनों गाड़ी स्वामियों ने शराबी गाइड को गाड़ियां और दुकान का शटर ठीक कराने के लिए दबाव दे रखा है।

यह भी पढ़े   सरयू नदी में डूबने से युवक की मौत

Related posts

शिक्षकों को बताया:बच्चों को ऐसे खिलाएं एल्बेंडाजोल

नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस का एक और समन

Newsdesk Uttranews

धौलछीना (Dholchina)की समस्याओं को डीएम के सामने उठाया, समाधान की मांग

Newsdesk Uttranews