shishu-mandir

कुर्ता-पजामा पहन, आम आदमी बन कर DM ने खुद लिया चारधाम यात्रा का जायजा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा ज़ोर शोर से चल रही है। लाखों लोग यात्रा में उत्तराखंड आ रहें हैं। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि किसी भी यात्री को कोई दिक्कत न हो। चारधाम यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं की स्थिति जानने के लिए सोमवार को कुर्ता-पजामा पहने एक यात्री निकला।

new-modern
gyan-vigyan

दरअसल, कुर्ता-पजामा पहने, मुंह पर मास्क लगाएं और पीठ पर बैग टांगे हुए यह कोई आम आदमी नहीं, बल्कि रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्ड़ियाल थे जो आम यात्री बनकर देर रात से लेकर अगले दिन तक केदारनाथ यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले थे। इस जांच के दौरान डीएम ने केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग से गौरीकुंड में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने अनेक अव्यवस्थाएं भी पाई जिन पर कार्रवाई की गई तथा साथ ही ईमानदारी से कार्य करने वाले कर्मचारियों की सराहना भी की। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं की गई इस जांच की सराहना लोगों द्वारा की जा रही है।

saraswati-bal-vidya-niketan