shishu-mandir

Champawat- जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

चम्पावत। 23 नवम्बर 2021- खेल महाकुंभ 2021 के तहत आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्थानीय गौरलचोड़ मैदान में बलिकाओं की कबड्डी, खो-खो, वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

new-modern
gyan-vigyan

14 आयु वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता में विकासखंड चम्पावत विजेता, लोहाघाट उपविजेता, 17 आयु वर्ग में विजेता चम्पावत, उपविजेता लोहाघाट, 21 आयु वर्ग की वालीबॉल में विजेता चम्पावत, बाराकोट उपविजेता, 14 आयु वर्ग की खो-खो में प्रथम स्थान चम्पावत, दूसरा पाटी, तीसरा लोहाघाट, 17 आयु वर्ग में प्रथम चम्पावत , दूसरा लोहाघाट, तीसरा बाराकोट, आयु वर्ग 14 कबड्डी में प्रथम चम्पावत, दूसरा लोहाघाट, तीसरा पाटी, आयु वर्ग 17 कबड्डी में प्रथम चम्पावत, दूसरा लोहाघाट, तीसरा बाराकोट, आयु वर्ग 21 कबड्डी में प्रथम पाटी , दूसरा लोहाघाट, तीसरा बाराकोट ने प्राप्त किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस अवसर पर एपीडी विमी जोशी, पर्यटन अधिकारी लाता बिष्ट ने प्रतियोगिता में विजेता, उप विजेता टीमों तथा प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहने पर पुरुस्कृत किया और सभी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हरीश जोशी, जसवंत सिंह खड़ायत, आशीष पांडेय, महेंद्र सिंह बोहरा, प्रदीप बोहरा आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओ में निर्णायक की भूमिका महेंद्र सिंगज बोहरा, नरेंद्र सिंह अधिकारी, चंदन सिंह अधिकारी, प्रदीप बोहरा, मुकेश बोहरा, कविता नेगी ने निभाई।