Bageshwar- आपदा प्रबंधन के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी

editor1
2 Min Read

बागेश्वर। 09 जुलाई, 2022- मौसम विज्ञान द्वारा जनपद में भारी बारिश होने की संभावना जताई है जिसे देखते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशीलता एवं पूर्व के वर्षो में घटित आपदाओं की घटनाओं के दृष्टिगत किसी प्रकार की आपदा संबंधित घटनाओं को रोकने के लिए सभी विभागी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश दिए हैं।

new-modern

उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आम जनमानस द्वारा वर्षाकाल के समय नदी के जल स्तर वृद्धि होने के फलस्वरूप अपने क्षेत्रान्तर्गत नदी/नालों के जल स्तर पर निगरानी रखी जाए, अनावश्यक रूप से नदी किनारे जाने से बचें, इस संबंध में अभिभावक बच्चों को विशेष ध्यान रखें। वर्षा या कुछ घंटों की मूसलाधार वर्षा भू-स्खलन का कारण बन सकती है, भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों में बरसात के समय विशेष रूप से सावधान रहें। वर्षा काल के दौरान यदि संभव हो तो यात्रा करने से बचें। मौसम की अद्यतन सामाचार तथा चेतावनी हेतु स्थानीय मीडिया की खबरें देखते/सुनते रहें।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा/आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र बागेश्वर-05963-220196,220197, टोल फ्री नंबर-1077(बी.एस.एन.एल.उपभोगता हेतु), 7536827373, 8859223535,9634912152 एवं आपदा कंट्रोल रूम तहसील बागेश्वर-05963-220003/220024, तहसील कपकोट- 05963-253196, तहसील गरूड़ 05963-250803, 7088802332, 7456917292, तहसील काण्ड़ा-05963-241243, तहसील काफलीगैर-8475046832 तथा तहसील दुगनाकुरी के कंट्रोल रूम -8430280154 नंबरों पर फोन करे।