खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
बागेश्वर। इस बार के आम बजट में भी टनकपुर-बागेश्वर के रेल लाइन के लिए बजट की व्यवस्था न होने से जिले के लोगों के साथ ही रेल लाइन के लिए संघर्ष कर रहे लोग निराश हुए है। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भी रेल प्रोजेक्ट के लिए बजट न मिलना ठीक नहीं है।
बताते चलें कि ब्रिटिशकाल में प्रस्तावित टनकपुर- बागेश्वर रेल लाइन को वर्ष 2013 में रेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय महत्व का प्रोजेक्ट घोषित किया। 2022 के विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मार्ग निर्माण की घोषणा की। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार रेल लाइन के निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ।