shishu-mandir

Almora- धर्म निरपेक्ष युवा मंच का उपवास जारी, कई संगठनों ने दिया समर्थन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 03 दिसंबर 2021

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाओ मुहिम के तहत हुई पदयात्रा के समापन पर सरकार द्वारा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला पर लगाये गये कथित फर्जी मुकदमे के खिलाफ चल रहा 48 घंटे उपवास बरसात भरी कड़ाके की सर्द रात में भी चलता रहा।

इस मौके पर शुक्रवार को शहर के कई सामाजिक राजनीतिक संगठनों, प्रबुद्धजन व आमजनमानस ने उपवास स्थल गांधी पार्क चौघानपाटा में पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

इस अवसर पर जन अधिकार युवा मंच ,रेडक्रॉस सोसायटी,व्यापार मंडल अल्मोड़ा,उपपा,उत्तराखंड एक्स पैरामिलिट्री फोर्स संगठन,युवा संवाद मंच,उलोवा युवा मंच इत्यादि संगठनों के साथ ही सेवानिवृत्त डा. जे.सी.दुर्गापाल,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जे.सी.जोशी, जन अधिकार युवा मंच संयोजक त्रिलोचन जोशी, रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष मनोज सनवाल,उपपा केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी,वरिष्ठ अधिवक्ता रितेश कुमार,उत्तराखंड Ex पैरामिलिट्री यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एम एस नेगी,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह,युवा संवाद से कुणाल तिवारी, उलोवा युवा मंच के अजयमित्र सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।

सभी वक्ताओं ने कहा कि आम जनमानस की आवाज उठाने पर सरकार द्वारा मुकदमा दर्ज करने की परिपाटी लोकतंत्रात्मक व्यवस्था के लिये अच्छे संकेत नहीं है। इस तरीके की कार्यवाही से आम जनमानस की आवाज हमेशा दब कर रह जायेगी।


सभी ने सरकार द्वारा धर्मनिरपेक्ष युवा मंच पर की गयी इस दमनात्मक कार्यवाही का पुरजोर विरोध करते हुए इस लोकतंत्रात्मक लड़ाई में आमजनमानस की आवाज उठाने में पूरा साथ देने की बात कही।

इस मौके पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत,मनीष भाकुनी,ब्लाक समन्वयक सुन्दर लटवाल, हरीश बिष्ट,निरंजन पांडेय, कमलेश जोशी, ग्राम प्रधान वीरेंद्र पिलख्वाल,पंकज रौतेला,पवन मुस्यूनी,अमित चौधरी,विनोद मुस्यूनी, विनोद भट्ट, प्रमोद रावत,नीरज सिंगवाल, विनोद जोशी, जगदीश राम,अजयमित्र सिंह बिष्ट,सुशील साह,पूर्व कमांडेंट एम एस नेगी,कुणाल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।