shishu-mandir

नाबालिग से गैंगरेप दुराचार की घटना पर डिप्टी स्पीकर ने जताई चिंता कहा जल्द दोषियों की हो गिरफ्तारी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी से सामुहिक दुराचा​र की घटना से हर कोई आहत है। घटना के सामने आए आज चार दिन हो गए हैं। बालिका के साथ दुराचार में शामिल एक आरोपी आत्महत्या भी कर चुका है लेकिन अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बच्ची अभी भी महिला अस्पताल में भर्ती है और डाक्टरों की देखरेख में हैं। मामले में पांच लोग नामजद हैं जो लंबे समय से उक्त पीड़िता से दुराचार करते रहे और मामला तब खुला जब पेट दर्द होने की शिकायत पर पीड़िता को परिजन अस्पताल लाए जहां पता चला कि पीड़िता गर्भवती है और पेट में सात माह का गर्भ है। यही नहीं उपचार के दौरान उसका गर्भपात भी हो गया है। इधर राजस्व पुलिस शुरू से ही इस प्रकरण में उदासीन दिखी। बालकल्याण समिति बालिका से मुलाकात कर चुकी है। तब भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है यही नहीं गुरूवार को एक आरोपी तेजाब पीकर जान तक दे चुका है। अब मामला पुलिस को हस्तांतरित हो चुका है। डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि मामला गंभीर है दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए इसके लिए वह प्रशासन से वार्ता करेंगे।

new-modern
gyan-vigyan