shishu-mandir

पटवारी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने और परीक्षा घोटालों की जांच की मांग को लेकर अल्मोडा में प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। रविवार को प्रदेश भर में दोबारा आयोजित होने जा रही पटवारी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के घोटालों की जांच समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अल्मोडा में राष्ट्र नीति संगठन ने विरोध दर्ज कराया।

new-modern
gyan-vigyan

बुधवार को संगठन से जुड़े छात्रों ने अल्मोडा मालरोड स्थित गांधी पार्क में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

saraswati-bal-vidya-niketan


इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार प्रदेश में युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर धोखा कर रही है। उन्होंने पटवारी परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने, भ्रष्टाचार के लिये सख्त कानून बनाने और यूकेपीएससी परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच करवाने की मांग रखी। कहा कि एक ओर युवा बेरोजगारी से परेशान हैं वहीं भर्ती घोटाले सामने आने से वह मानसिक तनाव की ओर बढ़ रहा है।


प्रदर्शन करने वालों में विनोद तिवारी, अंजलि, राधा, प्रिया, मनोज पांडे, कमल बिष्ट, मनीष, नीरज भाकुनी, विजय बिष्ट, आदी आर्यन, हिमांशी, सौरभ आदि शामिल रहे।