खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़ सहयोगी, 9 अगस्त 2021
भाजपा सरकार पर हर मामले में फिसड्डी साबित होने का आरोप लगाते हुए मुलायम यूथ बिग्रेड कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सोमवार को नगर में धारचूला रोड पर ग्रिफ बैंड पर कार्यकर्ताओं ने यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष आसिफ अंसारी के नेतृत्व में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और जल्द नैनीसैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की मांग उठाई।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव मदन राम सन्याल ने कहा कि भाजपा सरकार हर मामले में विफल है। उप्र के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रदत्त हवाई पट्टी और हवाई सेवा लंबे समय से उपेक्षित है। सिर्फ चुनाव आने पर ही दिखावे के लिए हवाई सेवा शुरू की जाती है।
जिलाध्यक्ष अंसारी ने कहा कि जल्द इस सीमांत क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों से हवाई सेवा के जरिये जोड़ा जाए। नगर अध्यक्ष शादाब हुसैन ने हवाई सेवा नियमित नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष महताब हुसैन, राजीव शर्मा, फरहान मलिक, हेमचंद्र भट्ट, दानिश अंसारी, मनोज कापड़ी व बिशन कुमार आदि शामिल थे।