shishu-mandir

देव सिंह मैदान में उत्सव के आयोजन पर सभासदों का इस्तीफा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के देव सिंह मैदान में चल रहे नववर्ष महोत्सव के विरोध में नगरपालिका के करीब 10 सभासदों ने जिलाधिकारी को अपना त्यागपत्र प्रेषित किया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

इन सभासदों का कहना है कि अब तक इस मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होती रही हैं, लेकिन इसमें मेले व शरदोत्सव आदि के आयोजन से मैदान खराब हो जाता है।

यही नहीं इन सभासदों का कहना है कि देव सिंह मैदान में सोमवार से शुरू हुए नववर्ष उत्सव में आम जनता के प्रवेश के लिए टिकट की अनिवार्यता की गयी है, जबकि आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ था।

कहा है कि मेलों आदि के आयोजन के लिए दूसरी जगह मैदान का निर्माण किया गया है, साथ ही नैनीताल हाईकोर्ट ने भी एक याचिका पर देव सिंह मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश दिया हुआ है।

जिलाधिकारी डॉ वीके जोगदंडे को इस्तीफा प्रेषित करने वालों में सभासद अनिल माहरा, राधिका लुंठी, हेमा, रविन्द्र सिंह बिष्ट, सरस्वती मखौलीया, कमल कुमार पांडेय, भावना नगरकोटी व अनिल जोशी समेत आदि सभासद शामिल हैं।