shishu-mandir

जब भी बाहर निकलिए, लीजै मास्क लगाय, दूर से नमस्कार करें , और कभी ना हाथ मिलाय- कोरोना (corona) को लेकर सेवानिवृत्त आइआरएस केएस रौतेला भी कर रहे लोगों को जागरूक

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

मूल रूप से द्वाराहाट के विजयपुर गाँव के निवासी सेवानिवृत्त आइआरएस केएस रौतेला भी कोरोना (corona) काल में लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं।

Almora- कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा कोरोना(corona), 165 संक्रमित मिले , अल्मोड़ा लोकल में 54

अल्मोड़ा,10 मई 2021-मूल रूप से द्वाराहाट के विजयपुर गाँव के निवासी सेवानिवृत्त आइआरएस केएस रौतेला भी कोरोना (corona)काल में लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

वह वर्तमान में मुंबई में रह रहे 75 वर्षीय केएस रौतेला कोरोना से जीतने के लिए सावधानी बरतने व घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए कविता से लोगों प्रेरित कर रहे हैं। जागरूकता के लिए उन्होंने एक कोरोना मोचन गीतिका लिखी है

             "करोना मोचन "

भक्त ने ईश्वर को प्रणाम कर विनती की :
प्रभु इस कोरोना काल में लॉक डाउन के कारण पहले तो खाने -पीने की समस्या हुई और अब कोरोना (corona) जान लेने पर उतारू हैl

मेरी बिनती है कि बस :
‘साईं इतना दीजिये जा में कुटुंब समाय,
जनता सब स्वस्थ रहे, कोरोना पास ना आय l’

भक्त की निस्वार्थ भावना से प्रसन्न हो कर
भगवान ने कहा :—
हे प्राणी यह कोरोना रूपी दानव बहुत ही भयंकर है साथ ही बहुत छल -कपट करके नये -नये रूप धारण कर प्रकट होता है lफिर भी इस पर विजय प्राप्त की जा सकती हैlप्राणी मात्र के कल्याण के लिए मैं कुछ उपाय बताता हूं l जो भी इस उपाय को पूर्ण रूप से, मन और बचन से करेगा कोरोना उसके नजदीक नहीं आ पायेगा और कुछ दिन बाद कोरोना स्वयं ही संपूर्ण रूप से नष्ट हो जायेगाl मैं जो वचन कहता हूं सो ध्यान से सुन :-

Corona virus virus in India: बीते 24 घंटे में साढ़े तीन हजार से अधिक मौतें, 3.66 लाख नए मामले

जब भी बाहर निकलिए, लीजै मास्क लगायl दूर से नमस्कार करें , और कभी ना हाथ मिलाय ll घर बैठ निरामिष भोजन करे, कभी ना होटल में खाय l सबसे छै फुट की दूरी रखें, और निकट ना जाय ll

 जो भी जातक इन नियमों का पालन करेगा वह सदा कोरोना मुक्त रहेगा और करोना रुपी दानव स्वयं ही  मृत्यु को प्राप्त होगा l

Weather Update- उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम

इस प्रकार संपूर्ण पृथ्वी करोना मुक्त होगी, यह मेरा आशीर्वाद है l
यह कह कर भगवान अंतर्ध्यान हुये और भक्त अपने मास्क की ओर लपका ।

उत्तरा न्यूज यूट्यूब चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw