निकाय चुनाव :-कांग्रेस ने भी जारी की सूची,अल्मोड़ा से प्रकाश जोशी को बनाया प्रत्याशी

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read

नगर निगम हल्द्वानी के लिए सुमित सु​मित ह्रदयेश बनाए गए प्रत्याशी

उत्तरा न्यूज डेस्क

new-modern
भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी उत्तराखण्ड में नगर निकायों के लिये अपनी लिस्ट जारी कर दी है।  6 नगर निगम, 37 पालिका व 35 नगर पंचायत में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है ।  प्रत्याशियों की घोषणा होते ही कई दिनों से चला आ रहा संशय भी खत्म हो गया है|
कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के हस्ताक्षरों से जारी सूची में  नगर निगम के प्रत्याशियों की लिस्ट में देहरादून से दिनेश अग्रवाल, ऋषिकेश में श्रीमती लक्ष्मी सजवान, हरिद्धार से श्रीमती अनीता शर्मा, कोटद्धार से श्रीमती हेमलता नेगी, हलद्धानी से सु​मित ह्रदयेश, काशीपुर से श्रीमती मुक्ता सिंह को टिकट दिया गया है।
नगरपालिका परिषद के लिये विकासनगर में देवानंद पासी, मंसूरी में मेघ सिंह कंडारी, हरबर्टपुर से देवेन्द्र बिष्ट,नरेन्द्रनगर से राजेन्द्र सिंह राणा, डोइवाला से श्रीमती सुमित्रा मनवाल, हरिद्वार के मंगलौर चौधरी इस्लाम, लक्सर से जयदेव सिंह, शिवालिक नगर से महेश प्रताप सिंह राणा, उत्तरकाशी से रमेश सेमवाल, उत्तरकाशी जिले के बड़कोट से श्रीमती लाल देई, चिन्यालीसौड़ से मनोरमा रमोला,चंबा से श्रीमती सुमन रमोला, चमोली जिले में गोपेश्वर से सुरेन्द्र लाल, जोशीमठ से शैलेन्द्र पंवार, गौचर से इंदु पंवार, कर्णप्रयाग से मनोरमा देउली, देवप्रयाग से मुकेश प्रयागवाल, मुनि की रेती से दिनेश व्यास, रूद्रप्रयाग से श्रीमती गीता झिक्वाड़, पिथौरागढ़ से जगत सिंह खाती, धारचूला से कुमारी लक्ष्मी गुंज्याल, डीडीहाट से हेमंती भंडारी, चंपावत से विजय वर्मा, टनकपुर से हरीश भट्ट, पौड़ी से विनोद बिष्ट, दुगड्डा से जशोदा बड़ोला, अल्मोड़ा से प्रकाश जोशी, बागेश्वर से महेश कांडपाल, नैनीताल से सचिन नेगी, रामनगर से मोहम्मद अकरम, भवाली से पुष्पेश पाण्डे, गदरपुर से श्रीमती दिशा बांगा, जसपुर से नौशाद, किच्छा से दर्शन कौली, सितारगंज से अनवार, खटीमा से श्रीमती सोनी राणा, महुवाखेड़ागंज से श्रीमती नसीमा बेगम को टिकट दिया गया है।
वही नगर पंचायत में हरिद्धार के झबरेड़ा से चौधरी गौरव सिंह, लंढौरा से मोहम्म्द आसिफ, भगवानपुर से मास्टर सत्यपाल, उत्तराकाशी के पुरौला से हरिमोहन सिंह नेगी, नौगांव से राजेश,नंदप्रयाग से कनिज सिद्दीकी, पोखरी से जगदीश भट्ट, गैरसैंण से पुष्कर सिंह रावत, थराली से कुंती देवी, पीपलकोटी से बिहारी लाल, कीर्तिनगर से बिजेश्वरी देवी, घनसाली से नागेन्द्र सजवाण, गजा से ऊषा देवी, लम्बगांव से अनीता रावत, ​चमियाला से ममता पंवार, अगस्तमुनि से राधा देवी, उखीमठ से प्रकाश, तिलवाड़ा से रेखा भंडारी, स्वर्णाश्रम से जोंक माधों अग्रवाल, सतपुली से किरन रौतेला, गंगोलीहाट से सुनीता रावल, बेरीनाग से रविन्द्र बोरा, बनबसा से सुधा बिष्ट, द्धाराहाट से निर्मल कुमार मठपाल, भिक्यासैन से कमला देवी, कपकोट से गोविंद सिंह, कालाढूंगी से दीप सती, लालकुंआ से नेतराम, भीमताल से दीपक चुनौटिया, महुआडाबरा से शांहजहा खातून, सुल्तानपुर से मोहम्मद सफी, दिनेशपुर से लक्ष्मी देवी रॉय, शक्तिगढ़ से रमेश रॉय, नानकमत्ता से प्रेम सिंह दुरना, गूलरभोज से श्रीमती रेवती देवी को टिकट दिया गया है।