shishu-mandir

CBSE Board में कंपार्टमेंट परीक्षा तारीख का हुआ ऐलान, इस तारीख को शुरू होंगी परीक्षाएं

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

CBSE Board Compartment Exam 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई बोर्ड के हाल ही में परिणाम घोषित किए गए हैं। लेकिन कई बच्चे इन रिजल्ट में कंपार्टमेंट भी लाए हैं, जिस वजह से उन्हें अब और एग्जाम देना है तो उनके लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

CBSE Board के द्वारा एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी करते हुए बताया गया है कि सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम 2022-23 अगस्त से शुरू होने जा रहे हैं। यह exam 23 अगस्त से शुरू होकर 29 अगस्त तक चलेंगी। आपको बता दें कि 10th और 12th की परीक्षाओं के लिए अलग-अलग पालियों में परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया है।

CBSE Board के द्वारा जारी datesheet के अनुसार class 12th compartment exam तीन पालियों में कराई जाएंगी। पहली पाली 10:30 से 11:30 होगी, दूसरी 10:30 से 12 और तीसरी 10:30 से 12:30 तक साथी छात्रों को प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट और अधिक दिए जाएंगे।

अगर बात करें CBSE Board class 10th compartment exam की तो यह परीक्षा सिर्फ एक पाली में कराई जाएगी जो सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। आपको बता दें कि हाल ही में 22 जुलाई को CBSE Board Results 2022 जारी हुए थे, जिसमें करीब 12वीं में 67,743 छात्रों और दसवीं में 1,07,689 छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी।