shishu-mandir

अल्मोड़ा: Clean Campus-Green Campus अभियान के विश्वविद्यालय में बढ़ते कदम, कुलपति बोले— जल्द होगा बजट आवंटित

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Almora: ‘Clean Campus-Green Campus’ campaign steps up in university

अल्मोड़ा, 08 नवंबर 2020
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस (Clean Campus-Green Campus) अभियान का प्रभाव अब सोबन सिंह जीना परिसर में दिखना प्रारम्भ हो गया है।

new-modern
gyan-vigyan

कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की पहल के बाद सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस (Clean Campus-Green Campus) अभियान को प्रारम्भ किया गया। जिसमें क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस अभियान का संयोजक योग विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट व डॉ. ममता असवाल, डॉ. ममता पंत व देवेंद्र बिष्ट को सदस्य नामित किया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan

अब क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस (Clean Campus-Green Campus) अभियान का प्रभाव परिसर में दिखने भी लगा है। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार व राज्य सरकार भी विश्वविद्यालयों में क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस को प्रोत्साहित करती है व नैक मूल्यांकन में भी इसके लिए अलग से रैंकिंग दी जाती है। जिसके आधार पर विश्वविद्यालयों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

अभियान के अंतर्गत आज कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की अगुवाई में जंतु विज्ञान विभाग में स्वच्छ्ता अभियान चलाया गया। झाड़ी उन्मूलन व प्लास्टिक एकत्र कर परिसर को स्वच्छ बनाया गया।


इस अवसर पर कुलपति प्रो. भंडारी ने कहा कि स्वच्छता से परिसर में स्वस्थ्य वातावरण का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस (Clean Campus-Green Campus) अभियान हेतु विश्वविद्यालय में बजट आवंटित किया जायेगा। जिससे चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय को देश के आदर्श विश्वविद्यालयों में स्थान मिल सकें।

शिक्षा विभाग (Education Department) से बड़ी खबर- 1 फरवरी से इन कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल!

क्लीन कैंपस -ग्रीन कैंपस(Clean Campus-Green Campus) अभियान के संयोजक डॉ. नवीन भट्ट ने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके बाद ग्रीन कैंपस, जल-प्रबंधन, कूड़ा प्रबंधन, सौर ऊर्जा, बागवानी जैसे अनेको आयाम स्थापित किये जायेंगे।


एनएसएस की प्रभारी व अभियान की सदस्य डॉ. ममता असवाल ने बताया कि अभियान गति पकड़ता जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप विभाग के अनुसार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हो रहे है।

इस अवसर पर रजनीश जोशी, गिरीश अधिकारी, हिमालय सिंह ठाकुर, ललिता कोठारी, तारा सिंह, भावना कांडपाल, वर्ती, पूनम आर्या, डॉली भंडारी, भावना पांडेय, खुशबू गुप्ता व हर्षित तिवारी आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/