shishu-mandir

रघुनाथ​ सिटी मॉल में भी धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस : विभिन्न प्रतियोगितायें हुई आयोजित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। देश के पहले प्रधानमंत्री और बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर रघुनाथ सिटी मॉल में फैंसी ड्रेस, कविता पाठ और पेंटिंग प्रतियोगितायें आयोजित की गई। विवेकानंद पुरी वार्ड स्थित मॉल में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। यह प्रतियोगिता 10 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों के लिये आयोजित की गई थी।

saraswati-bal-vidya-niketan

पेन्टिंग प्रतियोगिता में अनिक नेगी ने पहला आयुष सिंह बिनोली ने दूसरा और नैतिक सिंह नेगी ने तीसरा स्थान हासिल किया। वही फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में फरीदा बानू पहले, धारिया नेगी दूसरे और काव्या विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर रही। कविता प्रतियोगिता में हार्दिक पाण्डे पहले,आदित्य राज दूसरे और वरदान बोरा तीसरे स्थान पर रहे।

मुख्य अतिथि सी एफ ओ संजीवा कुमार,मॉल के जीएम तरूण कुमार भट्ट ने विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित किये।

इस मौके पर रघुनाथ सिटी मॉल के जीएम तरूण भट्ट ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जाने की बात कही। मीडिया जगत के रमेश जड़ौत, कपिल मल्होत्रा, रोहित भट्ट, शिवेंद्र गोस्वामी,हर्षवर्धन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।