shishu-mandir

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाए अपनी प्रतिभा के जलवे

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा । होली एंजिल पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों ने चलित और स्थित मॉडल के माध्यम से अपनी प्रतिभा के जलवे दिखाये।विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएस धामी, जीआईसी स्यालीधार के शिक्षक प्रभाकर जोशी और जीआईसी हवालबाग के शिक्षक डॉ कपिल नयाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्कूल के शिक्षक भगवत सिंह रावत और शबनम के निर्देशन में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, ऊर्जा संरक्षण, आपदा प्रबंधन, मानव स्वास्थ्य, खाद्य संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, कृषि प्रबंधन आदि विषयों पर आधारित मॉडलो का प्रदर्शन किया। छात्रों ने मुख्य अतिथियों को अपने अपने मॉडलों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।

new-modern
gyan-vigyan

होली एंजिल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रांत शर्मा ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित किये जाने का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करना है। स्कूल के चैयरमेन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक दीवान सिंह बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए आगे भी इस तरह के आयोजन किये जाने की बात कही।

saraswati-bal-vidya-niketan