shishu-mandir

यहां बेरोजगार युवाओं को हर माह मिलेंगे 2,500 रूपए

editor1
1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगार युवाओं को सहयोग देने के लिए हर माह 2,500 रूपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। दरअसल सोमवार को विधानसभा में 2023-24 के लिए 1,21,500 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिस दौरान मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री भूपेश बघेल ने यह बात कही। विधानसभा में बताया गया कि योजना के तहत 18 से 35 वर्ष के 12वीं पास विद्यार्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी 2.50 लाख से कम हो, उन्हें 2,500 रुपये मासिक भत्ता दिया जाएगा।

new-modern
gyan-vigyan

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, होम गार्ड का मासिक मानदेय भी बढ़ाने की घोषणा की है। बताते चलें कि चुनावी वर्ष में सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नौजवान, किसान, मजदूर हर वर्ग को लुभाने का प्रयास किया है।

saraswati-bal-vidya-niketan