shishu-mandir

Champawat – जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर जाना ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का हाल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

चम्पावत 1 नवंबर 2021 – जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने आज निर्वाचन भवन व कोषागार में बने स्ट्रांग रूम और वेयर हाउस में रखे ईवीएम एवं वीवीपैट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम का ताला खुलवा कर वहां रखे ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को देखा।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से वेयर हाउस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की जानकारी लेते हुए वहां तैनात सुरक्षाकर्मी को कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। इसमें सभी सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वाहन मुस्तैदी से के साथ करें।

निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह मेहरा, तहसीलदार ज्योति धपवाल, शम्भू प्रसाद सती व निखिल व अन्य सम्बंधित कर्मचारी मौजूद रहे।