shishu-mandir

Cabinet meeting- केन्द्रीय कैबिनेट ने दी ‘पीएम श्री’ और गतिशक्ति योजनाओं को मंजूरी

editor1
1 Min Read

दिल्ली। केन्द्रीय कैबिनेट की एक बैठक आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पीएम श्री योजना और पीएम गतिशक्ति से जुड़े कई अहम फैसले किए गए। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएमश्री’ स्कूलों की स्थापना और पीएम गति शक्ति ढांचे को लागू करने के लिए रेलवे की भूमि के दीर्घकालिक पट्टे पर नीति को मंजूरी दे दी है। पीएम गति शक्ति ढांचे को लागू करने के लिए रेलवे की जमीन को दीर्घावधि पट्टे पर देने की नीति अगले 90 दिनों में लागू होगी।

new-modern
gyan-vigyan

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि कैबिनेट की बैठक में ‘पीएमश्री’ स्कूलों की स्थापना के लिए एक नई योजना शुरू करने को मंजूरी दी गई है। प्रधान ने कहा है कि देश के 14,000 से अधिक केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों को मजबूत बनाते हुए पीएमश्री स्कूलों के रूप में विकसित किया जाएगा।

saraswati-bal-vidya-niketan