shishu-mandir

बीएसएफ ने मालदा क्षेत्र में एक चीनी नागरिक को किया गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। चीनी नागरिक को बांग्लादेश सीमा से अवैध रूप से घुसपैठ कर रहा था, तभी बीएसएफ जवानों ने उसे दबोच लिया। फिलहाल, उससे पूछताछ हो रही है। 
अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया।  अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के दल ने मालदा जिले में सीमा के पास उस व्यक्ति को रोका था। बीएसएफ के अधिकारी, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद ही मामले पर विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।  
बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए चीनी नागरिक के पास से एक लैपटॉप, चीन का पासपोर्ट और कुछ अन्य सामान भी बरामद हुआ है। 

new-modern
gyan-vigyan