अल्मोड़ा में इस जगह मृत मिला गुलदार वन विभाग ने जताई निमोनिया की आशंका

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

भिकियासैंण सहयोगी| तहसील मुख्यालय से दो किमी की दूरी पर बाड़ीकोट सिचाँई नहर के किनारे गुलदार मृत मिला|ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है| वन विभाग गुलदार की मौत का कारण निमोनिया बता रहा है |

सोमवार की सुबह दस बजे के आसपास लोगों की नजर बाड़ीकोट सिंचाई नहर के किनारे मृत पड़े गुलदार पर पड़ी तो उसकी सूचना राज्स्व उपनिरीक्षक ईश्वर रौतेला व वन विभाग को दी|सूचना मिलने के बाद वन दरोगा जीवनसिंह अधिकारी, बीट अधिकारी चंद्रशेखर त्रिपाठी,प्रेमसिंह,जीवन सिंह मौके पर पहुच गये |वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया|वन दरोगा ने बताया कि मृत गुलदार की उम्र नौ वर्ष है|टीम उसे रेंज आफिस द्वाराहाट ले गयी है जहां उसका पीएम होगा उस के बाद ही मृत होने का कारण मालूम होगा प्रथम दृष्टया में निमोनिया कारण बताया है|उल्लेखनीय है कि बीते दो जनवरी को बाड़ीकोट से आधे किमी की दूरी पर जैठा मार्ग पर गुलदार का एक वर्ष का बच्चा निमोनिया ग्रस्त मिला था

 

new-modern