अभी अभीउत्तराखंडबागेश्वर

Bageshwar- भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों पर कार्य करें विभाग : जिलाधिकारी

News

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

बागेश्वर। विभाग वन भूमि हस्तांतरण प्रस्ताव वन विभाग से मिलकर बनाना सुनिश्चित करें ताकि कम से कम आपत्तियॉ लगे, यह निर्देश जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने वन भूमि हस्तांतरण संबंधित बैठक लेते हुए दिये। उन्होंने कहा कि प्रस्तावक विभाग वन विभाग से मिलकर वन भूमि हस्तांतरण प्लान बनाये ताकि नोडल स्तर से कम से कम आपत्तियॉ लगे व स्वीकृति जल्दी मिल सके। अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर के बिना बताये बैठक में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा विकास कार्यों हेतु वन भूमि हस्तांतरण हेतु राजस्व, वन विभाग व प्रस्तावक विभाग संयुक्त निरीक्षण शीघ्रता से करें व निरीक्षण रिपोर्ट भी जल्द दें। उन्होंने कहा कि नोडल एवं वन संरक्षक स्तर से जिन वन भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों में आपत्तियॉ प्र्राप्त हुई है उनका तुरंत निस्तारण कर पुनः प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने सैद्धांतिक स्वीकृति मिलते ही एनपीवी धनराशि जमा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये, ताकि आगे की कार्यवाही शीघ्रता से हो सके। उन्होंने कहा जिन विभागों को क्षतिपूर्वक भूमि चाहिए वे उप जिलाधिकारी से मिलकर क्षतिपूर्वक भूमि चयनित करें।

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 46 वन भूमि प्रस्ताव बनाये जाने है, जिसमें से 30 प्रस्ताव विभागीय स्तर पर लम्बित है जबकि नोडल स्तर पर 09, वन संरक्षक स्तर पर 05, प्रभागीय वनाधिकारी स्तर पर 01 व राज्य स्तर पर 01 है। उन्होंने बताया विभिन्न विभागों के 70 वन भूमि हस्तांतरण प्रस्तावों को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गयी है जिनकी एनपीवी धनराशि जमा होनी है, एनपीवी धनराशि जमा होने के उपरांत ही विधिवत स्वीकृति मिलेगी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उप जिलाधिकारी हरगिरी, अधि0अभि0 पेयजल निगम वीके रवि, विद्युत मो0 अफजाल, सहायक अभियंता लोनिवि, एनच आदि अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Ranikhet जीजीआईसी रानीखेत मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

editor1

Salt by election- दूसरे दिन भी नहीं हुए नामांकन, प्रशासन ने विधानसभा को बांटा 4 जोन में

Newsdesk Uttranews

बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट खुले, इतिहास में पहली बार मंदिर परिसर रहा खाली

Newsdesk Uttranews