बागेश्वरअभी अभी

बागेश्वर उप चुनाव— 9 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2261 वोट से आगे

News

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले में बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की मतगणना जारी है। अब तक 9 राउंड की मतगणना हो चुकी है और भाजपा प्रत्याशी की बढ़त 2261 हो गयी है।जबकि आठवें राउंड में वह 2177 वोट से आगे थी।

दूसरे राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से 195 वोट से पीछे थी। जबकि तीसरे राउंड में वह 1 वोट से आगे चल रही थी। चौथे राउंड में उनकी बढ़त 476 हो गई थी जबकि पांचवे दौर में वह 1091 वोट से आगे चल रही थी। छठे दौर की मतगणना के बाद वह निकतटम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के बसंत कुमार से 1700 वोट से आगे चल रही थी, सातवे राउंड की मतगणना के बाद वह 1542 वोट से आगे थी। आठवे राउंड की मतगणना के बाद वह 2177 वोट से आगे थी और अब नवें राउंड की मतगणना के बाद वह 2261 वोट से आगे हो गई है।


अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार नवें दौर की मतगणना में भाजपा की पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार से 2261 वोट से आगे चल रही है। नवें दौर की मतगणना के बाद भाजपा की पार्वती दास को 23420,कांग्रेस के बसंत कुमार को 21159,उत्तराखण्ड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव को 587,समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद को 447,उपपा के भगवत कोहली को 191 मत मिले है। वही 903 वोटरों ने नोटा के विकल्प को अपना मत दिया है।

Related posts

Bipin Rawat- जन्मदिन विशेष जानें कैसे पौड़ी का लड़का बना देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत

संवेदनहीनता की इतंहा : दो दो नवजातों की लाश को है अंतिम संस्कार के लिये प्रशासन की अनुमति का इंतजार

उत्तरा न्यूज डेस्क

Almora Breaking — तारबाड़ में फंसा तेंदुआ, ट्रेंकुलाइज कर भेजा रेस्क्यू सेंटर

Newsdesk Uttranews