shishu-mandir

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन

editor1
1 Min Read

देहरादून। सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने के इच्छुक उत्तराखंड के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती के आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडौन ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के तहत इस बार भर्ती दो चरणों में होगी। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एग्जाम होगा, जो कि कंप्यूटर आधारित होगा। वहीं दूसरा चरण भर्ती रैली का होगा। आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन एग्जाम के लिए रखा गया है।

saraswati-bal-vidya-niketan

आवेदन करने के लिए ई-मेल, मोबाइल नंबर, आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के हर चरण में अपना आधार कार्ड प्रमाण के तौर पर साथ रखना होगा। भर्ती के लिए 15 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की परीक्षाएं 17 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 के बीच होने की संभावना है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/BRAVOUserLogin.htm देखी जा सकती है।