shishu-mandir

बीडब्लूएफ सिंगापुर यूथ इंटरनेशनल सीरीज में अंश नेगी ने जीता रजत पदक

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

स्पोर्ट्स डेस्क :- सिंगापुर में आयोजित हुइ बीडब्लूएफ़ सिंगापुर यूथ इंटरनेशनल सीरीज 2019 में उत्तराखंड के अंश नेगी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने पहले ही  अन्तराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अंडर 13 बालको के एकल वर्ग में रजत पदक प्राप्त कर भारत व उत्तराखंड का नाम रोशन किया I यह प्रतियोगिता 18 से 24 नवंबर तक खेली गई|

new-modern
gyan-vigyan

प्रतियोगिता के फाइनल में अंश को इंडोनेशिया के डेनिस अज्ज़रिया से 21-5,14-21 व 13-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे
उनको रजत पदक से संतोष करना पड़ा , पहले सेट में अंश ने प्रतिद्वंदी को 21-5 के स्कोर से हराया था किन्तु अगले दो सेटों में अंश हार गए|

saraswati-bal-vidya-niketan


इससे पूर्व खेले गए सेमी फाइनल में
अंश ने चाइना ताय्पी के चेन यू चंग को आसानी से सीधे सेटों में 21-13 व 21-17 से पराजित किया था I
अंश नेगी के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने अंश नेगी व उनके साथ गए कोच लोकेश नेगी व अंश के माता -पिता को बधाई दी है|

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। साथ ही Whatsapp से जुड़ने के लिए 9412976939
, 9456732562, 9639630079 पर मेसेज करे। अपने अन्य मित्रों को भी उत्तरा न्यूज के पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page