अभी अभी

सिख रेजीमेंट ने वीर नीरियों को किया सम्मानित,स्वास्थ्य शिविर में दी चिकित्सकीय सलाह

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

IMG 20190823 204557
इन वीर नारियों को किया गया सम्मानित
IMG 20190823 WA0337

अल्मोड़ा : सिख रेजिमेंट की गरुड़ रेजिमेंट की ओर से अल्मोड़ा में एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शहीदों की 6 वीर नारियों को सम्मानित किया गया। वहीं स्वास्थ्य परीक्षण समेत उनकी तमाम समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया गया।
सिख परिवार कल्याण संस्था की अध्यक्षा नमिता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में 70 शहीदों की वीर नारियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। शिविर के दौरान वीर नारियों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही उनकी पेंशन, कैंटीन कार्ड, ईसीएचएस कार्ड संबंधी अनेक समस्याओं को भी दूर किया गया। इस मौके पर परिवार कल्याण संस्था कांगो बिग्रेड रितु काला ने वीर नारियों से बातचीत की और उन्हें सेना का विभिन्न अंग बताते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। स्वास्थ्य विभाग से शिविर में पहुंची डॉ. पूनम गढ़कोटी ने महिलाओं में होने वाली बीमारियों उनके लक्षण और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में वीर नारियों ने संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पौधरोपण भी किया। इस मौके पर सीएमओ डा. विनीता साह ने डाक्टरों की टीम भेजी थी| इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल हर्ष मिश्रा के निर्देशों पर प्रतिभागियों की अनेक समस्याओं का निराकरण भी किया गया| कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन सिंह सैनी, सूबेदार करमजीत सिंह, निशान सिंह, लखविंदर सिंह, रवींद्र सिंह, डॉ. पीके मेहता, डॉ. रवींद्र तोमर, डॉ. विक्रांत कुमार, डॉ. रेनू राणा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। बाद में थर्टीन सिख परिवार कल्याण की अध्यक्षा नमिता मिश्रा की मौजूदगी में पौधरोपण भी किया गया|

ministriyal association
IMG 20190823 WA0273
IMG 20190823 WA0339
IMG 20190823 WA0339
advt hayat singh jemwal

Related posts

कोरोना से लड़ाई- अल्मोड़ा से भेजे गए दोनों सैंपल निगेटिव(negative)

जामियत की बैठक पर हिंदू संगठन बोले खुद को साबित करना चाहते हैं पीड़ित

Newsdesk Uttranews

बागेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये की अवैध चरस (hashish) के साथ दो युवक दबोचे, पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews