shishu-mandir

Almora: विद्यालयों में आयोजित हुआ प्रतिभा दिवस(Talent day), विद्यार्थियों व अभिभावकों ने बड़ी चढं कर किया प्रतिभाग

editor1
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Almora: Talent day organized in schools

अल्मोड़ा, 21 मई 2022- अल्मोड़ा के विभिन्न विद्यालयों में प्रतिभा दिवस (Talent day)का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में प्रतिभा दिवस (Talent day)धूमधाम पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी,कीड़ा प्रतियोगिता,कविता वाचन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Talent day
Talent day


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कांडपाल थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी ने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में समान रूप से भागीदारी करने का आह्वान किया ।


अटल टिंकरिंग लैब में विज्ञान प्रदर्शनी का मूल्यांकन करते हुए विद्यालय के प्रवक्ता व एटीएल इंचार्ज डॉ कपिल नयाल ने विद्यार्थियों द्वारा नवीनतम तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 3D प्रिंटिंग ,रोबोटिक्स सेंसर आदि का प्रयोग कर बनाए गए मॉडलों की सराहना की।


विद्यालय के प्रवक्ता नवनीत कुमार पांडे ने विद्यार्थियों से आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश में दिए जाने वाले गृह कार्य को पूरे मनोयोग से पूर्ण करने को कहा इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा कविता वाचन, नृत्य, गायन संबंधी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।


कार्यक्रम में डॉ कपिल नयाल, नवनीत कुमार पांडे तारा दत्त भट्ट, प्रदीप सलाल, प्रमोद पांडे,कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा हिमांती टम्टा,सुमन पाठक, भावना वर्मा,गणेश पालनी,हरीश चंद्र व अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कपिल नयाल व मोती प्रसाद साहू ने किया।

राइका स्यालीधार अल्मोड़ा में हुआ प्रतिभा दिवस(Talent day) समारोह का सफल आयोजन।

आज राइका स्यालीधार अल्मोड़ा में प्रतिभा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के कई छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए।

विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विधाओं द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया गया। समारोह का विशेष आकर्षण- विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी रही, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट्स व मॉडल्स प्रदर्शित किए।

Talent day
Talent day


निर्णायकों में खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग पीएस जंगपांगी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पाठक व वरिष्ठ डायट प्रवक्ता डॉ. बीसी पांडेय शामिल थे।


विज्ञान व गणित प्रदर्शनी का संचालन विद्यालय के विज्ञान शिक्षिकों डॉ. प्रभाकर जोशी, हरीश चन्द्र आर्य, पूरन सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह चम्याल, मनोज बिष्ट व नीतू कर्नाटक द्वारा किया गया।
कला प्रदर्शनी का नेतृत्व शिक्षिकाओं श्वेता राणा, उमा पाठक, प्रेमा कैड़ा ने किया। विद्यालय की महिला अभिभावकों ने शानदार झोड़ा नृत्य की प्रस्तूति भी दी गई।


प्रधानाचार्य उमेश चन्द्र पांडेय द्वारा सभी अतिथियों का विशेष आभार व्यक्त किया गया।समारोह का संचालन शिक्षक दीप जोशी ने किया।Talent day समारोह में शिक्षकों ललित मोहन तिवारी, रवि मोहन तिवारी, विनोद जोशी, शिवराज बनकोटी आदि द्वारा भी सक्रिय सहयोग दिया गया।