shishu-mandir

अल्मोड़ा के पाटिया की बग्वाल (Bagwal 2021) ::25 मिनट चला पत्थर युद्ध

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Almora’s Patiya Ki Bagwal 2021 :: 25 minutes of stone war

अल्मोड़ा, 06 नवंबर 2021- अल्मोड़ा मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाटिया ग्राम में खेली जाने वाली ऐतिहासिक Bagwal हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जोश उत्साह हर्ष उल्लास के साथ खेली गई।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


बग्वाल में भेटुलि नदी के आसपास बसे 4 ख़ामो ने हिस्सा लिया, जिसमें पाटिया, कसून, भेटूलि, कोट्यूड़ा शामिल थे।

Bagwal शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे शुरू हुई और 4:25 पर कोट्यूड़ा खाम की विजय के साथ Bagwal का समापन हुआ।

विगत 50 वर्षों से खुद इस रोमांच का हिस्सा बन रहे बुजुर्गों ने बताया कि यह रस्म अदायगी बेहद लंबे समय से (अनुमानित 100 वर्ष) चली आ रही है।
यह प्रथा क्यों शुरू हुई इसका तो कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है परंतु कई दंत कथाएं प्रचलित हैं।

बुजुर्गों ने कहा कि इस प्रथा को संवर्धित करने की बेहद आवश्यकता है क्योंकि उन्होंने इसे अपनी युवावस्था में बेहद भव्य रूप में आयोजित होते हुए देखा है, वर्तमान में सिमटता जा रहा है इसका स्वरूप बेहद चिंताजनक है।

इस दौरान ग्राम प्रधान पाटिया हेमंत कुमार, भटगांव हरीश भट्ट, कसून सुंदर मटियानी, पूर्व ग्राम प्रधान महेश कांडपाल, हिमांशु लटवाल, पूरन पांडे, अशोक बिष्ट, कैलाश बिष्ट, पारस काण्डपाल आदि युवाओं ने हिस्सा लिया।