shishu-mandir

अल्मोड़ा में शुरू हुआ स्किल डेवलपमेंट सेंटर कई व्यवसायिक कोर्सों को किया जा सकता है एक छत के नीचे

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा। ऐमिटी ग्रुप नोयडा द्वारा संचालित ऐमिटी स्किल डेवलमेंट सेन्टर, धारानौला में खुल गया है। अल्मोड़ा के निवासियों एंव उनके बच्चों को अब अल्मोड़ा में ही नेशनल एवं इन्टरनेशनल सार्टिफिकेशन ऐमिटी गुप नोयडा एवं एनएसडीसी द्वारा दिया जायेगा।

सेन्टर में एवं एमआईएस एवं प्रशासनिक अधिशासी  विनोद चन्द्र जोशी, मास्टर ट्रेनर सैफ लोकेश पांडे एवं साफ्ट स्किल एवं आईटी ट्रेनर पूरन सिंह रौतेला ने बताया कि ऐमिटी के अल्मोड़ा केन्द्र में अब मल्टी कुजीन कुक जैसे विभिन्न प्रकार की देशी एवं विदेशी व्यंजन बनाना, कंप्यूटर बैसिक सार्टिफिकेशन कोर्स, ईआरपी टैली विद जीएसटी के कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ किये जा रहे है। जिस हेतु ऐमिटी द्वारा शुल्क भी निर्धारित किया गया है ।

उक्त प्रशिक्षण हेतु कोई निवासी, गहणी, विद्यार्थी- विशेष तौर गृह विज्ञान में अध्ययनरत छात्र-छात्राऐं प्रवेश ले सकती हैं। उक्त कोर्स अनुभवी शिक्षकों/प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा जो पूर्णतया प्रयोगात्मक होगा जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी को इण्डस्ट्रीयल ओवन, डीप फैट फायर, इलैक्टिकल तंदूर, डोनिडर-आधुनिक आटा गूंथने की मशीन तथा आधुनिक एवं र्माडन किचन इक्यूपमेंट का भी  प्रशिक्षण दिया जायेगा।

कंप्यूटर कोर्स करने हेतु 22 कंप्यूटर्स की एसी प्रयोगात्मक लैब, एलईडी प्रोजेक्टर एवं वाई-फाई की सुविधा भी प्रदान की जायेगी। एक समय में 30 प्रशिक्षणार्थियों के चार बैच संचालित किया जा सकते है।