shishu-mandir

अल्मोड़ा:: पितृ विसर्जन के मौके पर ज्योली में आयोजित हुआ गो ग्रास कार्यक्रम

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

वैदिक धर्म की परम्पराओ को बनाये रखने के संकल्प के साथ गो—ग्रास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुवे गौ—सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि पूर्वजों की लोक कल्याणकारी परम्पराओं के प्रति सम्मान व्यक्त करना ओर उन्हें बनाए रखने का संकल्प ही श्राद्ध है। उन्होंने कहा कि गौ, ब्राह्मणों व पूर्वजो को तृप्त करना तर्पण कहलाता है ।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्होंने गौ शाला मे आज गो— ग्रास खिलाने वाले उन सभी लोगों के प्रति सद्भावना व्यक्त की। कार्यक्रम ट्रष्ट के अध्यक्ष पूर्व उप शिक्षा निदेशक विपिन चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुवा । गो—ग्रास चन्द्रमणि भट्ट की देखरेख मे तैयार किया गया । पूरन चन्द्र तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया ।


इस अवसर पर ग्राम प्रधान कटारमल बलवन्त सिह बिष्ट, पीएस बोरा ,एम सी काण्डपाल,चन्द्रमणि भट्ट , सतीश चन्द्र, महेन्द्र सिंह, यसवन्त परिहार, मनोज लोहनी , भुवन आर्य, डा. जेसी दुर्गापाल सहित बडी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।