shishu-mandir

अल्मोड़ा: दीपावली को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट (Fire department alert) नगर के फायर हाइड्रेंट का किया ​निरीक्षण

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Almora: Fire Department alert regarding Deepawali

अल्मोड़ा, 03 नवंबर 2020
फेस्टिवल सीजन में लोगों की सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट (Fire department alert)
मोड पर है। सुरक्षित ​दीपावली मनाने के लिए अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

new-modern
gyan-vigyan

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाईं के नेतृत्व में आज अग्निशमन विभाग की टीम ने नगर के अलग—अलग स्थानों में लगे 31 फायर हाइड्रेंट का निरीक्षण किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

नंदादेवी मंदिर के गेट से निरीक्षण शुरू हुआ। इस दौरान मुख्य बाजार ​के सभी फायर हाइड्रेंट चैक करने के बाद टीम ने करबला, बाड़ीबगीचा, गैस गोदाम लक्ष्मेश्वर एवं जेल रोड, फायर स्टेशन व एनटीडी बाजार पहुंचकर फायर हाइड्रेंट चैक किए। (Fire department alert)

24 जनवरी को उत्तराखंड की सीएम (CM of Uttarakhand) बनेगी हरिद्वार की बेटी सृष्टि

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाईं ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी फायर हाइड्रेंट में पानी का प्रेशर, हाइड्रेंट एडप्टर समेत अन्य जरूरी चीजें चैक की गई। जिन फायर हाइड्रेंट में कमियां पाई गई उसे ठीक कराने के लिए जलसंस्थान विभाग को पत्राचार किया गया है।(Fire department alert)

निरीक्षण टीम में लीडिंग फायरमैन राजकुंवर, फायरमैन प्रकाश पाण्डे एवं जल संस्थान के कर्मचारी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/