खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा, 31 अगस्त 2021-कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम संयुक्त कर्मचारी मोर्चा संविदा कर्मियों को नियमित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर निगम कर्मियों ने दो घंटे का कार्यबहिष्कार किया।
इस अवधि में गैस वितरण सहित सभी कार्य कर्मचारियों ने बंद रखे और जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
See video here
कर्मचारियों ने कहा कि राज्य सरकार निगम कर्मचारियों की मांगों की गंभीर नही है,अगर जल्दी ही मांगों पर विचार नही होगा तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
मंगलवार को कर्मचारियों ने केएमवीएन के अल्मोड़ा स्थित हाँलीडे होम में दो घंटे तक प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही मांगों को लेकर माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कर्मचारी निगम में कार्यरत संविदा और अन्य कर्मचारियों को नियमित करने सहित कई मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।उन्होने कहा कि आगामी 10 सितंबर से आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस मौके पर महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी, महामंत्री गुमान सिंह, जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र आर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीला साह, निखिलेश बिष्ट, कोषाध्यक्ष बचे सिंह, उपाध्यक्ष चंदन सिंह, महामंत्री विनोद तिवारी, ललित मोहन पांडे आदि उपस्थित थे।