अल्मोड़ा:: लमगड़ा के डोल आश्रम पहुंचे सीएम धामी

editor1
1 Min Read

Almora: CM Dhami reached Pa Dol Ashram of Lamgada

अल्मोड़ा, 23 मई 2024- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरुवार को लमगड़ा विकासखंड क्षेत्र के वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों के स्थलीय और हवाई निरीक्षण किया।

छड़ोंजा हैलीपैड उतरने के बाद सीएम धामी कल्याणिका डोल आश्रम भी पहुंचे, और पूजा अर्चना की।

अल्मोड़ा:: लमगड़ा के डोल आश्रम पहुंचे सीएम धामी


इस मौके पर सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि इस साल आग से काफी नुकसान हुआ। बारिश होने से राहत मिली है। आने वाले साल में जंगल की आग से निपटने के लिये कार्ययोजना बनाई जायेगी। इस दौरान सीएम धामी ने कल्याणिका डोल आश्रम में श्री यंत्र पूजन, आचार्यपीठ का शुभारंभ और कन्या पूजन किया।


इस दौरान उनके साथ पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी, बाबा कल्याणिका दास, विधायक मोहन सिंह महरा, डॉ. प्रमोद नैलवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, सुभाष पांडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।