अभी अभीउत्तराखंडपिथौरागढ़

पिथौरागढ़ से हवाई सेवा दो माह में शुरू होने की संभावना : मुख्य सचिव

IMG 20230208 WA0024

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने कहा कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से दो माह में हवाई सुचारू होने की संभावना है। इसके लिए टेंडर हो चुका है जबकि एयरपोर्ट में कुछ आवश्यक सुधार किए जाने हैं।

मुख्य सचिव संधू ने बुधवार को पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट तथा बेस अस्पताल भवन का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद यह बात कही।
अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में बुधवार को पिथौरागढ़ पहुंचे मुख्य सचिव ने सर्वप्रथम नैनी सैनी एयरपोर्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान जिलाधिकारी रीना जोशी ने हवाई पट्टी के विस्तार की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण भी पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से मुख्य सचिव के समक्ष रखा। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि नैनी सैनी से हवाई सेवा चालू करने को लेकर जिस कंपनी के नाम टेंडर हुआ है, वह जहाज खरीदने की प्रक्रिया में है। कंपनी का भी कहना है कि उड़ान शुरू करने की सारी व्यवस्थाएं दो महीने में पूरी हो जाएंगी।


इसके अलावा उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से नैनी सैनी एयरपोर्ट में कार्यों को लेकर एक लिस्ट आई है, जिसके तहत एयरपोर्ट में कुछ आवश्यक सुधार और इसका विस्तार किया जाना है, ताकि और भी फ्लाइट यहां उतर सकें।


इसके बाद मुख्य सचिव ने पिथौरागढ़ स्थित बेस चिकित्सालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि बेस चिकित्सालय भवन के हैंड ओवर की कार्रवाई तुरन्त की जाए। साथ ही चिकित्सालय भवन के उचित रख-रखाव का भी ध्यान रखा जाए। इस दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव भी बृहस्पतिवार को बेस अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़े   हिमाचल जीत पर बोले अल्मोड़ा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष भोज- विजय भविष्य के लिए मजबूत संकेत

संभावना है कि बेस अस्पताल का संचालन अतिशीघ्र शुरू हो जाएगा। यह भी बताया कि पिथौरागढ़ बेस अस्पताल के संचालन को लेकर सचिवालय स्तर पर भी कुछ दिन पूर्व मीटिंग आयोजित की गई थी।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव सिविल एविएशन दिलीप जावलकर, सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, एसपी लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस ह्यांकी आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

द ग्रेट खली की अविश्वसनीय यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए अकुल नरूला का संगीत वीडियो

Newsdesk Uttranews

Job- अल्मोड़ा में यहां निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

उत्तरा न्यूज टीम

अब राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आउटसोर्स से रखे जाएंगे लेक्चरर

editor1