shishu-mandir

मेलगांव की रामलीला में सीता हरण प्रसंग को देखने बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक

editor1
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

A large number of spectators arrived to watch Sita Haran incident in Ramlila of Melgaon

अल्मोड़ा, 02 नवंबर 2022- मेलगांव में रामलीला का छठे दिन सूर्पनखा की नाक लक्षमण ने काट दी।

saraswati-bal-vidya-niketan


सूर्पनखा नासिका छेदन से पूर्व राम लक्ष्मण को रिझाने आई सूर्पनखा ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।


बार बार राम और लक्ष्मण को शादी को प्रस्ताव और अपनी सुंदरता की बात सूर्पनखा कर रही थी, तब लक्ष्मण ने सूर्पनखा की नाक काट‌ दी।


इसके बाद जब रावण को पता चलता है तो बदला लेने के लिए वह हिरन के रूप में रक्षक को भेजता है, और फिर सीता का हरण करके लंका में ले जाता है, कुटिया में आने के बाद सीता नही मिली तो राम विलाप करने लगे,

रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि मेलगांव जैसी छोटी सी जगह में राम लक्षमण सहित कई पात्रों का अभिनय महिला पात्रों द्वारा किया जा रहा है जो सरहनीय है, सभी लोगों को रामलीला से सत्य के मार्ग में चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए

A large number of spectators arrived to watch Sita Haran incident in Ramlila of Melgaon
मेलगांव की रामलीला में सीता हरण प्रसंग को देखने बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शक


रामलीला में अध्यक्ष दिनेश जोशी, गणेश पांडेय, हंसा दत्त, गोपाल जोशी, हरीश जोशी नंदा बल्लभ, रमेश जोशी, हरीश चौहान, मनोज पंत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।