Kendriya budget 2021 – विनिवेश को बढ़ावा, कोरोना टीकाकरण के ​लिये 35000 करोड़ रूपये हुए जारी

Newsdesk Uttranews
5 Min Read

new-modern

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज Kendriya budget 2021 पेश किया। इस बजट में विनिवेश पर खास जोर दिया गया है।


Kendriya budget
2021 कुछ खास बिंदु

पूंजीगत खर्च में 5.54 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया।
बजट में ​पश्चिम बंगाल में 675 किलोमीटर का राजमार्ग बनेगा। वही केरल में 1100 किमी राजमार्ग बनाने का है जिक्र।
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना होगी शुरू।
स्वास्थ्य बजट में बढ़ोत्तरी, पिछले वर्ष के 94,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर किया गया 2.38 लाख करोड़ रुपये।
आयकर दाताओं को कोई नई रियायत नही। 75 वर्ष से ऊपर के बुर्जुगों को नही भरना होगा टैक्स रिटर्न,यह रियायत उन्हे दी जायेगी जो कि पेंशन और ब्याज पर निर्भर है।
2000 करोड़ की लागत से बनेगें 7 बंदरगाह

यह भी पढ़े

दिल्ली (Kisan aandolan) में उग्र प्रदर्शन के बाद प्रशासन सख्त, बढ़ाई गई सुरक्षा, दर्ज हुई अनेक FIR

Kendriya budget 2021 में इस बार स्वास्थ्य सैक्टर पर धनराशि बढ़ाई गई है। वही असम में 19,000 करोड़ रुपये की हाईवे योजना का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य मे बजट 94,000 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रूपये किया गया है। वही कोरोनावायरस टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इनकम टैक्स में लोगों को उम्मीद थी कि टैक्स में छूट की सीमा बढ़ेगी। लेकिन इस बार टैक्स में कोई नई रियायत नही दी गई है। 75 वर्ष से अधिक आयु सीमा पार कर चुके बुर्जुगों को जरूर राहत है उन्हे अब टैक्स रिर्टन दाखिल नही करना होगा। हालांकि यह रियायत वही लोग पा सकेंगे जो कि ब्याज व पेंशन पर निर्भर है।


वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने Kendriya budget 2021 में सात बंदरगाह परियोजनाओं की घोषणा भी की। इसके लिये 2000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होगा। विनिवेश के कारण आलोचना झेल रही सरकार ने 2021-22 वित्तीय वर्ष में 1.75 लाख करोड़ रुपये विनिवेश से जुटाने का लक्ष्य रखा है।


बताया गया है कि चार रणनीतिक क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की सार्वजनिक इकाइयों का विनिवेश होगा। इसके लिये नीति आयोग से केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की अगली सूची तैयार करने को कहा गया है। पूंजीगत व्यय की बात करे तो पिछले वित्त वर्ष के 4.39 लाख करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2021—22 में 5.54 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय का लक्ष्य रखा गया है।


Kendriya budget 2021 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिये सरकार द्वारा पिछले वित्त वर्ष में 27.1 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज से संरचनात्मक सुधारों को बढ़ावा मिला। Kendriya Bajat 2021 में में 64,180 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ आत्मनिर्भर स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है। बताया गया है कि यह बजट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगा।


Kendriya budget 2021 में वित्त वर्ष 2022 के बजट में बीमा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा करते हुए एफडीआई की सीमा को 74 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे पहले यह सीमा 49 प्रतिशत थी।
बजट में कहा गया है कि बीपीसीएल, शिपिंग कॉरपोरेशन, एयर इंडिया, कंटेनर कॉरपोरेशन और अन्य कंपनियों का विनिवेश 2021-22 में पूरा ​किया जायेगा। बजट में छोटे करदाताओं के विवाद निपटारे के लिए कमेटी बनाने की बात कही गई है। वही अनिवासी भारतीयों के के कर विवाद ऑनलाइन निपटाने की बात कही गई है। 2021 के आम बजट में उज्जवला योजना के तहत और लाभार्थी जोड़ने की बात कही गई है। इसके ​तहत 1 करोड़ नये कनैक्शन दिये जायेगें।


मार्च 2022 तक 8500 किमी सड़क बनाई जायेगी। Kendriya budget 2021 में पश्चिम बंगाल में 25,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना का प्रावधान किया गया है। गौरतलब है कि इसी वर्ष बंगाल में चुनाव होने है। दक्षिणी राज्य केरल में राजमार्ग के लिये 65,000 करोड़ रुपये और उत्तर पूर्वी राज्य असम में राजमार्ग के लिये 3,400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

गौरवपूर्ण क्षण- गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर उत्तराखण्ड की झांकी को देश में तीसरा स्थान, सीएम ने दी बधाई

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/