रामलला के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की हुई मौत, ट्रस्ट वालों ने लोगों से की यह अपील

Smriti Nigam
2 Min Read

गर्मी और प्रचंड धूप अब सभी के लिए जानलेवा साबित हो रही है। दिन का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है। सोमवार को रामलला के दर्शन करने आए हुए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

पहली घटना सुबह 11:00 की है दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु राम जन्मभूमि परिसर में प्रसाद काउंटर के पास गिर गई और बेहोश हो गई। सुरक्षा कर्मियों ने महिला को श्री राम अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने से मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना में दर्शन मार्ग पर एक 70 वर्षीय वृद्ध बेहोश हो गए सुरक्षा कर्मियों ने इन्हें भी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

राम जन्मभूमि थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे का कहना है कि महिला श्रद्धालु की उम्र 50 साल बताई जा रही है । उसकी पहचान नहीं हो पाई है, उसके साथ कोई नहीं था। जबकि वृद्ध श्रद्धालु की पहचान वनवारी लाल निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। परिजनों के कहने पर उनका शव बिना पीएम कराए ही सौंप दिया गया है। दो दिन में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

ट्रस्ट की अपील-खाली पेट दर्शन करने न आएं

वहीं अब ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं से यह अपील की जा रही है कि वह खाली पेट दर्शन करने ना आए। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि दर्शन पथ पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को गर्मी से बचने की सलाह दी जा रही है। ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को तेज धूप में बचने के लिए दर्शन पथ पर कारपेट बिछाई जा रही है। साथ ही जर्मन हैंगर भी लगाए गए हैं। दर्शन पथ पर कई स्थानों पर पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेयर भी नि:शुल्क दिए जाते हैं।

TAGGED: ,